शुरुआती लोगों के लिए कौन सा ट्रेडिंग सबसे अच्छा है | Best Trading Type For Beginners

इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा शुरुआती लोगों के लिए कौन सा ट्रेडिंग सबसे अच्छा है? जी हाँ दोस्तों अगर आप एक नए Beginner हो स्टॉक मार्केट में और जानना चाहते हो की कोनसा ट्रेडिंग टाइप अच्छा है उनके लिए जो शुरुआत कर रहे है ट्रेडिंग के दुनिया में तो आप बिलकुल सही आर्टिकल में आये हो इसे पूरा पढने के बाद आपको सही जानकारी मिल जायेगी |

तो दोस्तों यह जानने से पहले हमें ये जानना होगा की ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते हैं आपका यह समझना अनिवार्य है | अगर आप जान जाओ की कितने प्रकार के ट्रेडिंग होते है और उनका अर्थ क्या है तो आप खुद से ही यह पता लगा सकते हो की आपको कोनसा ट्रेडिंग करना चाहिए | 

{tocify} $title={Table of Contents}

Types of Trading in Stock Market 

तो चलिए अब आपको एक एक करके बताता हूँ ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते है | यह जानने के बाद आप खुद ही अपना निर्णय ले सकते | आर्टिकल के अंत में मैं आपको अपनी राय भी दूंगा | इसलिए पूरा आर्टिकल पढ़ें |

1. Scalp Trading

तो देखो दोस्तों स्कैल्प ट्रेडिंग का बिलकुल सिंपल सा फंडा है दरअसल इसमें होता यह है की यह ट्रेडिंग बहूत कम टाइम पीरियड में किया जाता है जैसे अगर आपने अभी कोई ट्रेड लिया तो आपको अगले 5-10 मिनट के अन्दर अपना Profit या Loss Book करके Exit करना होता है इसे ही हम स्कैल्प ट्रेडिंग कहते हैं | 

2. Intraday Trading

यह उस प्रकार के ट्रेडिंग को कहते है जिसमे आप जिस दिन ट्रेड लो उसी दिन मार्केट बंद होने से पहले एग्जिट या सेल कर दो तो इस प्रकार के ट्रेडिंग को हम Intraday ट्रेडिंग कहेंगे | ट्रेडिंग का यह प्रकार लोगों के बीच काफी पोपुलर है | ज्यादातर लोग इस ट्रेड को करना पसंद करते हैं |

3. BTST Trading 

हमारा तीसरा प्रकार का ट्रेडिंग BTST Trading है | इसमें BTST का फुल फॉर्म है Buy Today Sell Tomorrow आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा की यह किस प्रकार का ट्रेडिंग है इसमें दरअसल आप कोई भी शेयर आज खरीदते है और कल बेचते हो इस प्रकार का ट्रेडिंग को ही हम BTST Trading कहते है | 

4. Swing Trading 

इस लिस्ट का हमारा चौथा ट्रेडिंग टाइप है Swing Trading. दोस्तों ट्रेडिंग का यह प्रकार पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर होता है | Swing trading में होता ये है की आप कोई भी ट्रेड लेते हो और उसे अगर 2 दिन से अधिक  या सप्ताह तक आप उसे होल्ड करके रखते हो तो ये स्विंग ट्रेडिंग कहलाता |


5. Positional Trading 

अब बात करते है हम पोजिसनल ट्रेडिंग की तो ये उस ट्रेडिंग को कहते है जिसमे आप किसी भी स्टॉक को अगर 1 महीने से लेकर 1 साल तक होल्ड में रखते हो और उसे उसी साल में सेल भी कर देते हो तो इस प्रकार के ट्रेडिंग को हम Positional Trading कहते हैं | अगर आप एक साल से ज्यादा होल्ड करते हो तो ये पोजिसनल ट्रेडिंग नही कहलायेगा, फिर इसे हम ट्रेडिंग नही बल्कि Investment कहेंगे 

शुरुआती लोगों के लिए कौन सा ट्रेडिंग सबसे अच्छा है?

तो अब आते हैं हम अपने असली सवाल पर की शुरूआती लोगों के लिए कोनसा ट्रेडिंग अच्छा है मैंने आपको ऊपर अबतक जितना भी इनफार्मेशन दिया उससे आपको ये तो पता लग ही गया होगा की ट्रेडिंग हम ज्यादा से ज्यादा कितने समय के लिए कर सकते है यानी हम किसी भी ट्रेड को 1 साल तक ही होल्ड कर सकते हैं | 

तो अगर मैं आपको बताऊँ तो शुरुआत लोगों के लिए सबसे अच्छा है तो वो है Positional Trading जी हाँ क्यूंकि इसमें रिस्क काफी कम हो जाता है और आपको प्रॉफिट होने का पूरा चांस रहता है | इसलिए अगर अप कम रिस्क में ज्यादा प्रॉफिट करने की उम्मीद रखते हो तो आपके लिए Positional Trading सबसे अच्छा माध्यम हो सकता है अपनी ट्रेडिंग जर्नी को शुरू करने का |

अगर आप बाकी सारे ट्रेडिंग जैसे Swing, Intraday, BTST अगर आप ये करोगे तो इसमें आपका लोस होने का चांस रहता है पर अगर आप शुरुआत कर रहे हो अभी तो आप पोजिसनल ट्रेडिंग के साथ अपनी ट्रेडिंग जर्नी को आगे बढ़ाना चाहिए | 

Note: यहां दी जाने वाली जानकारी केवल शिक्षात्मक उद्देश्यों के लिए है। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले, सम्पूर्ण जानकारी हासिल करें और पेशेवर सलाह जरूर लें।

Conclusion

उम्मीद करता हूँ मैंने आपको जो जानकारी देने को कोशिस की वो आपको समझ में आ गया होगा अगर फिर भी आपका कोई भी सवाल या डाउट हो तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हो हम उसका जवाब जरूर देंगे आर्टिकल पूरा पढने के लिए शुकरिया | जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | 

Read More :- 
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post