शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है?

शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है :- इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की आप शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हो कितने पैसे से आप अपनी Investing Journey शुरू कर सकते हो अगर आप भी यह जानना चाहते हो तो बने रहे इस आर्टिकल में आखिर तक | दोस्तों शेयर मार्किट आज के समय में बहूत पोपुलर और Confusing हो गया है लोग शेयर खरीदना और इन्वेस्टिंग करना चाहते है पर उन्हें सही जानकारी ही नही होती यह कैसे करना है इस पोस्ट में आपकी मदद करने की पूरी कोशिस करूंगा | 

{tocify} $title={Table of Contents}


शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है ?

चलिए अब अपने असली सवाल पर आते हैं की हम शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हैं तो आपको बता दूँ की शेयर मार्केट की दुनिया में कोई चीज़ फिक्स नही है की आप इतना पैसा लगा सकते हो | सीधे शब्दों में बात कहूँ तो आप यहाँ पर 1 लाख से भी शरू कर सकते हो और 100 रूपये से भी | 100 तो मैंने ज्यादा बोल दिया अगर आप चाहो तो सिर्फ 10-20 रूपये से भी शुरू कर सकते हो | 

अगर आप सिर्फ 10-20 रूपये से शुरू करना चाहते हो तो फिर आपको Penny Stocks में इन्वेस्ट करना होगा अगर आपको नही पता की Penny Stocks क्या है तो सुनो ये वो स्टॉक्स होते है जो काफी कम कीमत पर आपको मिल जाते हैं ऐसे स्टॉक्स जो 10 से 100 रूपये के अन्दर हमें मिल जाते हैं उसे ही हम Penny Stocks कहते हैं | अगर आप स्टूडेंट हो या कोई कम पैसे कमाने वाले एडल्ट तो आप Penny Stocks से भी अपनी इन्वेस्टिंग शुरू कर सकते हैं | 

क्या हमें Penny Stocks में इन्वेस्ट करना चाहिए ?

अब आप में से काफी लोग ये सोच रहे होंगे पेन्नी स्टॉक्स के बारे में तो हमें पता चल गया पर क्या हमें Long Term के लिए इस स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहिए? तो आपको बताता चलूँ की किसी भी स्टॉक पर इन्वेस्ट करना है या नही ये पूरी तरह से आपकी चॉइस होती है |

आपको खुद से अपनी रिसर्च करके कम्पनी के फंडामेंटल्स को देखकर आपको खुद से डिसीजन लेना होता है की आपको इन्वेस्ट करना है या नही | क्यूंकि कभी कभी कोई Penny Stocks काफी प्रॉफिट दे जाता है तो कभी काफी लोस करा सकता है | इसलिए बिना प्रॉपर रिसर्च के आपको किसी भी स्टॉक इन्वेस्ट नही करना चाहिए | 

अगर कोई भी नया इंसान जिसे शेयर मार्केट के बारे में कुछ नही पता तो उसे पहले नॉलेज लेने पर ध्यान देना चाहिए नाकि इन्वेस्टिंग शुरू करने में इन्वेस्टिंग तो आप शुरू कर ही लोगे वो कोई बड़ी बात नही प्रॉपर नॉलेज लेकर एक सही स्टॉक को चुनना इसमें आपको थोड़ी मेहनत लगेगी | अगर आप ये सोचते हो की जितना ज्यादा महंगा स्टॉक प्राइस उतनी ही ज्यादा बड़ी कम्पनी और अगर स्टॉक प्राइस कम तो छोटी कंपनी तो आप गलत हो मार्किट में ऐसा नही होता | 

Conclusion

इस आर्टिकल में मैंने पूरी कोशिस की है आपको सही जानकारी और आपके डाउट क्लियर करने की | कितने रूपये से आप शुरू कर सकते हो पैनी स्टॉक्स क्या है सबकुछ आपको बताया हूँ उम्म्मीद करता हूँ आपको समझ में आया होगा अगर आपका कोई डाउट है तो आप कमेंट करके पूछ सकता हो अगर ये आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूलें | 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post