ऑनलाइन ट्रेडिंग कैसे सीखें | Online Trading Kaise Sikhe 2023

Online Trading Kaise Sikhe

हेल्लो दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको ऑनलाइन ट्रेडिंग सिखने के 10 जबरदस्त तरीके बताने वाला हूँ | आज के समय में ट्रेडिंग से पैसे कमाने का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है | हर कोई ट्रेडिंग में अपना Interest दिखा रहा है, क्यूंकि ये काफी Interesting तरीका है पैसा बनाने का | 

अगर आप भी उन लोगों में से हो जो ऑनलाइन ट्रेडिंग सीखकर पैसे कमाना चाहते हो तो बिलकुल सही आर्टिकल पर आये हो चलिए शुरू करते हैं | 

{tocify} $title={Table of Contents}

Online Trading Kaise Sikhe

Top 10 Ways to Learn Trading 

सबसे पहले तो मैं एक बात Clear कर देना चाहूँगा की ऑनलाइन ट्रेडिंग सीखना ना ही ज्यादा मुस्किल है और ना ही ज्यादा आसान ये पूरी तरह से आपके ऊपर Depend करता है अगर आप में रूचि है सिखने का जज्बा है आपके अन्दर तो आप आसानी से सिख पाओगे | 

तो चलिए अब मैं आपको कुछ तरीके बताता हूँ जिसका जरिये आप ऑनलाइन ट्रेडिंग सिख सकते हो | इस पुरे आर्टिकल को ध्यान से और मन से पढ़ें तभी आपको चीजें जानने को मिलेगी | 

1. Online Videos देखकर 

जी हाँ दोस्तों ये हमारा सबसे पहला और सबसे आसान तरीका है ऑनलाइन ट्रेडिंग सिखने का आपको Videos देखकर ट्रेडिंग सीखना है और इसके लिए सबसे बढ़िया प्लेटफार्म YouTube हैं | यहाँ पर हजारों लाखों की तादाद में Videos मिल जायेंगे जहाँ सभी YouTubers अपने अपने तरीके से ट्रेडिंग सिखाते है |

एक चीज़ और आपको बताता चलूँ की आप आँख बंद करके किसी भी YouTuber पर विश्वास नही करना है आपको सिर्फ ट्रेडिंग सीखना है उनसे ट्रेडिंग करने के लिए स्ट्रेटेजी आपको खुद से बनाना होगा अपनी स्ट्रेटेजी आपको खुद ही बनानी परेगा |

Videos आपको सिर्फ Informational Purpose के लिए देखना है | YouTube पर आप बिलकुल बेसिक से एडवांस्ड लेवल तक की ट्रेडिंग सिख सकते हो | 

2. Online Articles पढ़कर 

हमारा दूसरा तरीका पढ़कर सिखा है अगर आपको Videos देखकर सीखना नही पसंद तो आप ऑनलाइन Articles पढ़कर भी आसानी से ट्रेडिंग सिख सकते हो यहाँ पर भी आपको बिलकुल बेसिक से सिखाया जाएगा |

जैसे आप हमारा ही ब्लॉग देख सकते हो मैं आपको इस ब्लॉग पर ट्रेडिंग के Basics और Advanced Concepts साधारण भाषा में आपको समझाने को कोशिस करता हूँ मैं आपको एक रोडमैप एक डायरेक्शन देने की कोशिस करता हूँ बाकि सिखने में मेहनत आपको ही करनी होगी | 

3. Trading Books का सहारा लें 

हमारा इस लिस्ट का तीसरा मेथड यही है आपको Books का सहारा लेना है मैं यहाँ पर आपको कोई भी बुक Recomend नही करूंगा पर आपको बता रहा हूँ आप अगर बिलकुल ही Beginner हो तो आप ट्रेडिंग Basics क्लियर करने के लिए कोई अच्छा सा बुक देखो |

बुक में आपको जो भी जानकारी मिलगी 100% Genuine होगी और आपके Basics भी आसानी से क्लियर हो जायेंगे फिर आप एडवांस ट्रेडिंग की तरफ जा सकते हो | 

4. Paper Trading का अभ्यास करें 

अगर आप बिना कोई Loss किये सीखना चाहते हो तो आपको Paper Trading का सहारा जरूर लेना चाहिए अगर पेपर ट्रेडिंग में होता ये है की आपकी जेब से कोई असली पैसा नही लगता ट्रेड करने के लिए आप रियल ट्रेडिंग का एक्सपीरियंस ले सकते हो बिना कोई पैसा लगाये |

एक तरह से आप इसे Practice Trading भी कह सकते हो पेपर ट्रेडिंग में आप जो भी प्रॉफिट करते हो वो आपको नही मिलता क्यूंकि इसमें रियल पैसे आपने नही लगाये ये बस सिखने के लिए होता है | पेपर ट्रेडिंग के लिए ऑनलाइन काफी सारे Apps उपलब्ध है |

5. कोई Trading कोर्स चुनें 

अगर आपको ट्रेडिंग के बारे में सबकुछ बेसिक से एडवांस्ड तक किसी एक जगह पर ही सीखन है तो आप ट्रेडिंग का कोई ऑनलाइन कोर्स कर सकते हो | कोर्स काफी तरह के होते हैं कुछ फ्री होते हैं तो कुछ Paid. ट्रेडिंग कोर्स करके आप कम समय में ट्रेडिंग सिख सकते हो | 

अब ये आप के ऊपर Depend करता है आपको कोनसा चुनना है अगर आपके पास पैसे हैं तो आप Paid Course की तरफ जा सकते हो अगर पैसे नही तो आप फ्री कोर्स भी कर सकते हो |

6. Market Chart को Observe करें 

ये एक काफी important पॉइंट है अगर आप चार्ट को Observe करना सिख गये तो आपको ट्रेडिंग में मास्टर होने से कोई नही रोक सकता आपको घंटों तक बैठकर सिर्फ चार्ट्स को देखना है Observe करना है कब मार्केट ऊपर गया कब निचे | Support Resistance को चार्ट में देखने की कोशिस करें | 

ये करने से आपका Mindset क्लियर होगा आप समझ पाओगे चार्ट्स को और जब आपको चार्ट्स समझ में आने लगेगा फिर ट्रेडिंग आपके लिए काफी आसान हो जाएगा |

7. Successful Traders को सुनें 

ऐसे ट्रेडर्स जो एक मुकाम पर पहुँच चुके हैं उन्हें सुनना बहूत जरूरी है अगर आप सफल ट्रेडर्स की बात सुनोगे उन्हें फोलो करोगे तो धीरे धीरे उनके गुण आपके अन्दर भी आने लगेंगे आप उनसे बहूत कुछ नयी चीजें सीखोगे और अपने ट्रेडिंग जर्नी में आगे बढ़ पाओगे | इस पॉइंट को जरूर फॉलो करें |

8. Trading Psychology का अध्ययन करें | 

हमारा आठवां पॉइंट भी काफी Helpful है जो लोग ऑनलाइन ट्रेडिंग सीखना चाहते है आपको ट्रेडिंग साइकोलॉजी को सीखना है आपको अपने लालच और डर पर पूरी तरह से कंट्रोल होना चाहिए तभी आप ट्रेडिंग में आगे बढ़ पाओगे | ट्रेडिंग साइकोलॉजी एक अलग टॉपिक है इसलिए इस पोस्ट में हम इसके बारे में ज्यादा बात नही करेंगे 

आपको बस ट्रेडिंग साइकोलॉजी के Basics को सीखना है फिर आप एडवांस्ड की तरफ Move on कर सकते हो | 

9. Trading Communities, Groups ज्वाइन करें 

आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी अगर आप जिंदगी में सफल नही हो तो सफल लोगों के साथ रहना शुरू करदो वो आपको धक्का मारकर सफल कर देंगे | हमारा नवां पॉइंट यही है आपको ऐसे Online Communities, Groups ज्वाइन करना है जहाँ काफी सारे ट्रेडर्स एक जगह अपना नॉलेज शेयर करते हो | 

इससे होगा क्या की आप नए नए लोगों से मिलोगे और उनसे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा आपको कोई भी फ़ालतू ग्रुप ज्वाइन नही करना है बल्कि वही ग्रुप ज्वाइन करना है जहाँ Serious Traders हो और वो सीरियसली ट्रेडिंग करते हो |

10. Positional Trading से शुरुआत करें 

जी हाँ दोस्तों जब आप मोटा मोटी ट्रेडिंग का नॉलेज ले लो फिर आपको Positional Trading से अपनी Journey शुरू करनी है | Positional Trading से इसलिए क्यूंकि इसमें Loss होने का चांस काफी कम रहता है और आपको इसमें काफी कुछ सिखने को भी मिलेगा | 

अगर आप ट्रेडिंग के Types के बारे में और भी विस्तार से जानना चाहते हो तो आप निचे वाला आर्टिकल पढ़ सकते हो | 

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको ऑनलाइन ट्रेडिंग सिखने के 10 सबसे बढ़िया तरीके बताये है अगर आप इन रास्तों पर चलोगे तो आसानी से ऑनलाइन ट्रेडिंग सिख सकते हो | उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा पसंद आया तो इसे अपने और दोस्तों में शेयर करें | 

Read More :-

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post