ऑप्शन ट्रेडिंग में शुरुआत कैसे करें? Complete Guide for Beginners

ऑप्शन ट्रेडिंग में शुरुआत कैसे करें?

आज मैं आपको आप्शन ट्रेडिंग के बारे में बताऊंगा अगर आप आप्शन ट्रेडिंग की शुरुआत करना चाहते हैं तो बिलकुल सही आर्टिकल पर आये हो, अगर आप आप्शन ट्रेडिंग में नए हो कुछ भी नही पता की आप्शन ट्रेडिंग में शुरुआत कैसे करें तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें | इस पोस्ट में आपको मैं आपको Most Important Points जो की एक आप्शन ट्रेडर को पता होना चाहिए वो सब मैं आपको बताऊंगा | तो चलिए बिना देरी किये इस आर्टिकल को शुरू करते हैं | 

इस आर्टिकल को शुरू करने से पहले मैं आपको एक फैक्ट बताना चाहूँगा आप्शन ट्रेडिंग के बारे में "शेयर मार्किट में जो सबसे जल्दी पैसा बनता है वो आप्शन ट्रेडिंग में बनता है और सबसे जल्दी पैसा जाता यानि नुकसान भी आप्शन ट्रेडिंग में ही होता है" इसलिए इस बात को आपलोग समझो और बिना सीखे आप्शन ट्रेडिंग करने की कोशिस न करो | 

{tocify} $title={Table of Contents}

Options Trading me Shruaat Kaise Kare

1. Option Trading के Basics Concepts को Clear करें 

जी हाँ आपको आप्शन ट्रेडिंग शुरू करने से पहले इसके जड़ में जाकर इसके बेसिक कॉन्सेप्ट्स क्लियर करना चाहिए जैसे PE क्या है CE क्या है इनका मतलब क्या है कब कोनसा इस्तेमाल करना चाहिए, कब Call Option Buy करना है और कब Put Buy करना चाहिए ?  

Premium क्या है कब लेना है ये सब बिलकुल Basics है | आप्शन ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आपको ये सब चीजें पता होनी चाहिए | 

2. Start Practice in Paper Trading

दोस्तों आपको बताते चलूँ की रियल मार्केट में कूदने से पहले आपको थोडा प्रैक्टिस करना है Paper Trading में, क्यूंकि इसमें आपका असली पैसा Involve नही होगा इसलिए आप निडर होकर ट्रेडिंग कर पाओगे और काफी कुछ सिख पाओगे जो आपको असली पैसे से ट्रेडिंग करने में काफी मददगार साबित होगा | 

3. Know The Purpose of Option Trading

आप जो भी ट्रेड ले रहे हो उसके पीछे का उदेश्य आपको पता होना चाहिए की आप उम्मीद क्या कर रहे हो अगर आप ज्यादा Profit Expect कर रहे हो तो आपको उसके लिए एक बड़ी स्ट्रेटेजी भी बनानी होगी पर अगर आप कम प्रॉफिट जैसे सिर्फ 5-10% का प्रॉफिट एक्स्पेक्ट कर रहे हो तो आप फिर अपने हिसाब से छोटी स्ट्रेटेजी बनाकर भी ये प्रॉफिट ले सकते हो | 

4. Always Check VIX

आप्शन ट्रेडिंग में शुरुआत करने से पहले आपको VIX के बारे में पता होना चाहिए इसके मदद से आप Nifty के Daily Range का आसानी से पता लगा सकते हो, जोकि किसी भी आप्शन ट्रेडर के लिए बहूत मददगार साबित होता है | इसलिए आपको सुबह मार्केट शुरू होते ही VIX की मदद से निफ्टी की रेंज का पता लगा लेना चाहिए | 

आपको बता दूँ की VIX के काफी सारे Option Strategy होते है जिसका आपको अध्ययन करना चाहिए और सीखना चाहिए | 

5. किसी भी आप्शन को लम्बे समय तक Hold ना  करें 

जी हाँ दोस्तों इस बात को ध्यान में रखें की आपको किसी भी आप्शन को लम्बे समय तक होल्ड नही करना है अगर आप ऐसा करोगे तो आपको Loss होने की संभावना काफी बढ़ जाती है ऐसा इसलिए  होता है क्यूंकि अगर बाज़ार Sideways के Trend में चला गया तो Time Decay के कारण आपके आप्शन की प्रीमियम धीरे धीरे कम होने लगेगी | 

इसलिए आपको जितना जल्दी हो सके प्रॉफिट बुक करके बाहर आ जाना चाहिए नही तो आपको बड़ा लोस भी हो सकता है | लोस होने के बाद फिर आपको अपनी गलती का एहसास होगा , इसलिए पहले से ही समझ के तैयार रहें | 

6. Risk Management का ध्यान रखें 

ज्यादा रिस्क कभी भी न लें काफी सारे लोग लोग ज्यादा प्रॉफिट करने के चक्कर में अपना रिस्क भी काफी ज्यादा बढ़ा लेते हैं | और फिर उनका भारी नुकसान हो जाता है इसलिए Calculated रिस्क ले ज्यादा प्रॉफिट के चक्कर में अपना Capital को दाँव पर ना लगाये | Risk reward ratio उपयोग करना सीखें | 

7. Always Follow The News

हमेशा ख़बरों पर नजर रखें एक आप्शन ट्रेडर को Updated होना चाहिए की क्या चल रहा है ख़बरों में, दुनिया में ये सब चीजें पता होना चाहिए | आप्शन ट्रेडिंग में आने का मतलब ही यही है की आपको मार्केट के बारे में पूरी जानकारी हो क्यूंकि जो कुछ भी मार्केट में हो रहा होता है उसी का Impact Virtual Trading में भी पड़ता है इसलिए आपको न्यूज़ को फॉलो करना चाहिए और Updated रहना चाहिए | 

8. ITM, ATM, OTM के Concepts को Clear रखें 

आप्शन ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आपको ये Concepts क्लियर करना बहूत महत्वपूर्ण है क्यूंकि ये basics है पर बहूत जरूरी भी है आपको इन सबके बारे में पता होना मैं आपको ज्यादा डिटेल में तो अभी नही बताऊंगा पर इन सब का फुल फॉर्म बता देता हूँ ITM- In The Money, OTM- Out of The Money, ATM- At The Money ये मैंने आपको ऊपर ऊपर बता दिया अब आपको इसके गहराई में जाकर इन सबका अध्ययन करना है | 

9. अपने द्वारा किए गए गलतियों से सीखें 

जी हाँ दोस्तों आप कितना भी सिख लो, एक्सपर्ट बन जाओ लेकिन आप गलती तो करोगे ही क्यूंकि इंसान है तो गलती होगा ही इसलिए आपको बस करना इतना है की अपने द्वारा किये गए गलतियों से आपको सीखना है जो भी गलती करोगे तो उससे आपको कुछ Loss होगा तो आपको उस गलती के गहराई में जाना है की ये गलती आपसे क्यूँ हुई और आप इससे क्या सिख सकते हो अगर आप अपनी  गलतियों से सीखते रहोगे तो आपको कोई नही रोक सकता आप्शन ट्रेडिंग में सफल होने से | 

10. Quick Decision लेना सीखें 

तुरंत निर्णय लेना ये बहूत रोल अदा करता है आप्शन ट्रेडिंग में तुरंत अपना डिसीजन लेना बिना ज्यादा देरी किये ये स्किल आपके पास होनी चाहिए अगर आप एक सफल आप्शन ट्रेडर बनना चाहते हो तो ये स्किल आपको मास्टर करनी होगी क्यूंकि अगर आप अपना डिसिशन लेने में ज्यादा समय बर्बाद करोगे तो मार्केट ऊपर या निचे जायेगा और आपका Loss हो सकता है | इसलिए जितना ज्यादा हो सके कम समय में Fast Decision लेने की Practice करें | 

Conclusion

तो दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको पूरी तरह से बताने की कोशिस की है की आप आप्शन ट्रेडिंग में शुरुआत कैसे कर सकते हो किन किन बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए आप्शन ट्रेडिंग स्टार्ट करने से पहले उम्मीद करता हूँ आपको सबकुछ अच्छे से समझ में आ गया होगा अगर अभी आपका कोई डाउट है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हो | अगर पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें | 

Read More :-

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post