शुरुआती लोगों के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स || Detailed Guide For Beginners

शुरुआती लोगों के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की नए लोग जो Intraday Trading में शुरुआत कर रहे है तो वो कैसे एक अच्छी शुरुआत कर सकते है | इस पोस्ट में आपको कुल 7 टिप्स दूंगा जो आपको जरूर फॉलो करना चाहिए अगर आप Intraday Trading से पैसे कमाना चाहते हैं तो | अगर आप भी जानना चाहते हो ये सब तो इस आर्टिकल को पूरा आखिरी तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करें | 

{tocify} $title={Table of Contents}

Shuruaati logo ke liye Intraday Trading tips

7 Ultimate Intraday Tips For Beginners

चाहे आप Intraday ट्रेडिंग  Equity में करते हो, Futures में करते हो, Commodity में करते हो या Options में करते हो कहीं भी करते हो अगर आप intraday ट्रेडिंग करते हो तो ये पोस्ट आपके लिए है ये 7 टिप्स को अगर आप सही तरीके से समझोगे और ट्रेडिंग करते टाइम इसे implement करोगे तो आपको काफी फायदा होने वाला है | तो चलिए दोस्तों ज्यादा देरी नही करते हुवे अपने पहले Tip के साथ शुरू करते हैं | 

1. Water Should Be Moving 

जी हाँ दोस्तों हमारा सबसे पहला टिप यही है Water should be moving इसका मतलब समझने की कोशिस करो  जैसे अगर आप कहीं भी घुमने जाते हो और अगर आपको प्यास लगता है तो आप एक ऐसे तालाब का पानी नही पीते हो जो स्थिर हो या रुका हुवा हो | जो नदी बह रही होती है मूव कर रही होती है आप उसी का पानी पीते हो यही Same Concept Intraday में भी Apply होता है, बताता हूँ कैसे 

यानी अगर आप intraday करते हो तो आपको कभी भी स्थिर, रुके हुवे स्टॉक्स में ट्रेड नही करना चाहिए | आपको चार्ट रीड करके ये देखना चाहिए की ये स्टॉक रुका हुवा तो नही है अगर चार्ट रुका हुवा है तालाब की पानी की तरह तो आपको बिलकुल भी उस स्टॉक में ट्रेड नही करना चाहिए | यानी Dead market में आपको कभी भी ट्रेड नही लेना है एक Moving market में ही आपको ट्रेडिंग करना चाहिए | 

2. Don't Be Overconfident

हमारे दुसरे टिप को सही से समझने की कोशिस करो दोस्तों | आपको कभी भी intraday करते टाइम Overconfident नही होना है अगर आप ज्यादा ही कॉन्फिडेंस के साथ ट्रेड करोगे तो आप एक सही शुरुआत नही कर पाओगे | इस चीज़ को हम एक उदाहरण से समझेंगे जैसे अगर आपने कोई ट्रेड लिया और आपने एक Stop loss भी लगा दिया तो आपको कभी भी अपने Stop लोस के साथ खेल नही करना है | 

यानी की अगर आपका Stop Loss Hit हो जाता है तो आपको ये नही सोचना है की मैं थोडा और लोस सह लेता हूँ मार्केट फिरसे ऊपर चले जाएगा आपको ऐसी गलती कभी भी नही करनी है अगर आपका स्टॉप लोस हिट होता है तो चुपचाप लोस बुक करके आपको मार्किट से एग्जिट कर देना चाहिए | 

3. Don't Trade in Newsy Day 

हमारा तीसरा टिप ये है की आपको कभी भी Newsy Day पर ट्रेड नही करना है Newsy डे का मतलब ये है की किसी भी बड़े Event वाले दिन | काफी सारे लोग आपको कह सकते है की बड़े इवेंट वाले दिनों में आपको ट्रेड लेना चाहिए लेकिन ये पूरी तरह गलत है अगर आप इन दिनों में कोई ट्रेड लेते हो तो आपका ट्रेड बेकार जा सकता है | 

4. Don't Trade With Bad Mood

अगर किसी दिन आपका आपका मन मूड ख़राब है, या आपका दिन काफी Busy है तो उस दिन आपको बिलकुल भी कोई ट्रेड नही करना चाहिए उस दिन आपको मार्केट एनालिसिस करना चाहिए ट्रेड नही | ट्रेड आपको तभी करना चाहिए जब आप पूरी तरह से अपने मूड में हो | आपको बताते चलूँ की Intraday Trading एक ऐसी चीज़ है जोकि आपको पुरे दिल से करना चाहिए तभी आपको प्रॉफिट मिलेगा | 

5. Don't Carry Your Positions

जी हाँ दोस्तों हमारा पांचवां टिप यही है की आपको अपने Yesterday वाले Positions को होल्ड नही करना है carry नही करना है क्यूंकि Intraday Trading का मतलब ही यही होता है Buy today sell today इसलिए अगर आप अपने Positions को होल्ड करके चलते हो तो ये एक सही तरीका नही कहलायेगा | आपको बिलकुल अपने माइंड में सबकुछ क्लियर लेके चलना है की जो करना है आज ही करना है | 

6. Don't Trade on Doubts

 जब आप intraday ट्रेडिंग की शुरुआत कर रहे होते हो तो आपको डाउट को लेकर ट्रेड नही करना है अगर आपको अपने Strategy पर 1% भी डाउट है तो आपको वो ट्रेड नही लेना चाहिए | जी हाँ दोस्तों आपको अपने ट्रेड पर स्ट्रेटेजी पर विश्वास होना चाहिए अगर आप किसी भी प्रकार के संदेह के साथ अपना ट्रेड लेते हो तो ये एक गलत तरीका है intraday करने का | 

कहने का मतलब ये है की जबतक आपको किसी भी ट्रेड पर पूरी तरह से भरोसा ना हो तबतक आपको वो ट्रेड Execute नही करना है पूरा कन्फर्म होना चाहिए अगर डाउट लेकर अपना ट्रेड लोगे तो हमेशा Loss में ही रहोगे | 

7. Liquidity

शुरूआती लोग ये गलती काफी करते हैं आपको ऐसे ट्रेड्स बिलकुल भी नही लेने है जहाँ को Buyer, Seller ही ना हो एक Liquidity होनी चाहिए | अगर आप किसी ऐसे ट्रेड में ट्रेडिंग करते हो जहाँ buyer है लेकिन सेलर नही सेलर है लेकिन buyer नही तो कोई फायदा नही ऐसे ट्रेड करने का आपको अच्छे लिक्विडिटी वाले ही ट्रेड लेने चाहिए इस चीज़ के बारे में अगर आप और ज्यादा विस्तार से जानना चाहते हो तो मुझे निचे कमेंट करके बताओ | 

Conclusion

मैंने आपको कुल 7 टिप्स दिए जो हर एक उस बन्दे को फॉलो करना चाहिए जो Intraday Trading में अपनी शुरुआत कर रहा है | इन टिप्स को आपको सिर्फ पढ़कर ऐसे ही नही छोर देना है बल्कि आपको इसे अपने Intraday Trading Journey में सही तरीके से Implement भी करना है, अगर आप सिर्फ पढोगे और पढ़कर ऐसे ही छोर दोगे तो आपको कोई फायदा नही होगा | उम्मीद करता हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आया है तो इसे अपने दोस्तों के बीच जरूर शेयर करें | 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post