स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए? जी हाँ दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले हो तो पहले एकबार इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें कुछ बातें होती है जो आपको ध्यान में रखना चाहिए स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने से पहले | इस आर्टिकल में आपको काफी कुछ चीजें सिखने को मिलेगी इसलिए ध्यान लगाके पढ़ें और समझने की कोशिस करें | तो चलिए शुरू करें | 

{tocify} $title={Table of Contents}

स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?

शेयर की मार्केट वैल्यू क्या है?

जी हाँ दोस्तों किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले आपको उस शेयर की मार्केट वैल्यू के बारे में पता होना चाहिए इसके लिए आपको उस कंपनी की मार्केट वैल्यू पता करने के लिए आपको थोड़ा रिसर्च करना होगा, जबतक आपको शेयर की मार्केट वैल्यू के बारे में अच्छे से पता ना चलें तबतक उस स्टॉक पर इन्वेस्ट ना करें | 

कंपनी के पास कैश कितना है?

आप को उन्हीं कंपनियों पर निवेश करना चाहिए जिनके पास अच्छे मात्रे में कैश उपलब्ध हो कंपनी के पास कैश कितना है यह काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है किसी भी कंपनी के लिए | तो कंपनी पर निवेश करने से पहले आपको यह चीज़ जरूर चेक करनी चाहिए की कंपनी के पास कुल कैश कितना है, और अपनी तरफ से पूरी रिसर्च करने के बाद ही आपको उस कंपनी के स्टॉक्स लेने चाहिए |

कंपनी किस प्रकार का व्यापार करती है? 

आप जिस भी कंपनी की स्टॉक लेने वाले हो उस कंपनी के बिज़नस के बारे में आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए, अगर आपको कम्पनी के व्यापार के बारे में नही पता और आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों की बात सुनकर अगर आप किसी भी स्टॉक में निवेश करोगे तो आपको Loss हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले कंपनी के व्यापार के बारे में अच्छे से पता करें और समय लें रिसर्च करने के लिए | 

कंपनी के मालिक का उस व्यापार पर कितना पैसा लगा है?

ये सुनने में बहूत छोटी चीज़ लगती है पर है बहूत जरूरी | किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले आपको यह जरूर देखना चाहिए की कंपनी के मालिक ने अपने बिज़नस में कितना पैसा लगा रखा है यानि Promoter Holding कितनी है | अगर आपको लगता है की Promoter Holding काफी ज्यादा है  तो आपको थोड़ा सोचना चाहिए वह स्टॉक खरीदने से पहले आपको उन्हीं स्टॉक्स को खरीदना चाहिए जिनपर ज्यादा Public Holdings हो | 

कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केट में डिमांड है या नही?

अब जो चीज़ आपको बताने वाला हूँ ये काफी कम लोग समझ पाते है किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले आपको यह जरूर देखना चाहिए की कंपनी जो प्रोडक्ट, सर्विस दे रही है, बना रही है उसकी मार्केट में डिमांड है या नहीं? अगर आप किसी ऐसे कंपनी के स्टॉक में इन्वेस्ट कर दोगे जिसकी मार्केट में डिमांड ही नही तो बिलकुल सिंपल सी बात है आपको नुक्सान होगा ही | इसलिए ऐसे ही कंपनी पर इन्वेस्ट करे जिनके प्रोडक्ट्स, Services की मार्केट में डिमांड हो, तभी आपको फायदा होगा | 

कंपनी के के ऊपर कितना क़र्ज़ है?

जी हाँ दोस्तों इस चीज़ को भी Identify करना बहूत जरूरी होता है की आप जिस कंपनी के स्टॉक ले रहे हो उसपर क़र्ज़ कितना है अगर आप बहूत ज्यादा क़र्ज़ वाले कंपनी के स्टॉक में निवेश करोगे तो जाहिर से बात है आपको Loss होने का चांस रहेगा | इसलिए ऐसे कंपनियों पर निवेश करें जिनपर क़र्ज़ ज्यादा ना हो और कंपनी के Fundamentals सही हो | 

कंपनी से जुड़ी News

आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उस कंपनी के बारे में ख़बरें देखे कंपनी के बारे में क्या न्यूज़ है कंपनी में सबकुछ सही चल रहा है या नही क्या चीजें कंपनी के बारे में नेगेटिव है क्या पॉजिटिव है इन चीजों पर भी आपको ध्यान देना चाहिए कंपनी के बारे में Latest News क्या है कंपनी कोई दिक्कत में तो नही है ये सब चीजें आपको जरूर चेक करनी चाहिए कंपनी में निवेश करने से पहले | 

कंपनी Market Capitalization 

स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले ये भी देखें की कम्पनी कितना मार्केट कैप्चर कर रखी है | आपको बताते चलें की स्टॉक मार्केट में 3 तरह के कंपनी होते है | 

  • Large Cap Stocks
  • Mid Cap Stocks
  • Small Cap Stocks

आपको बता दूँ की अगर आपको ज्यादा प्रॉफिट चाहिए तो आपको Small Cap Stocks में निवेश करना चाहिए पर इनमें रिस्क थोडा ज्यादा रहता है मतलब High Risk High Return अगर आपको रिस्क ज्यादा नही चाहिए और प्रॉफिट भी ज्यादा नही चाहिए तो आप Mid Cap Stocks में निवेश कर सकते हो | और अगर आपको बिलकुल भी रिस्क नही चाहिए कम से कम रिस्क हो और प्रॉफिट भी ज्यादा ना हो तो आप Large Cap Stocks में इन्वेस्ट कर सकते हो | उम्मीद करता हूँ आपको यह समझ में आ गया होगा | 

Conclusion

तो दोस्तों आज आपने सिखा की स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए? मैंने आपको सबकुछ बिलकुल साधारण भाषा में और विस्तार से बताने की कोशिस की है उम्मीद करता हूँ की आपको सबकुछ सही से समझ में आया होगा | अगर फिर भी आपको कोई डाउट हो तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हो मैं उसका जवाब जरूर दूंगा | पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका शुकरिया | 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post