शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | New Pro Tips 2023

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स

इस आर्टिकल में मैं आपको शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स दूंगा जिसे अगर आप फॉलो करोगे तो आप अपना काफी नुकसान होने से बचा सकते हो | जो भी नया बन्दा शेयर बाज़ार में आता है तो वो कुछ बड़ी गलतियाँ करता है जो उसे काफी भारी पर सकता है अगर उसने समय रहते सही निर्णय नही लिया और नुकसान से बचने के लिए टिप्स नही ढूंडा तो उसका नुकसान होता रहेगा | इसलिए आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें और सारे टिप्स को अच्छे से समझें | 

{tocify} $title={Table of Contents}

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स

Tips to Avoid Losses in the Stock Market

तो चलिए बिना ज्यादा देरी किये आपको एक एक करके सारे टिप्स देता हूँ | जो भी टिप्स अब मैं आपको देने वाला हूँ उसे सही तरीके से फॉलो करना काफी जरूरी है अगर आप सिर्फ पढोगे और उसे फॉलो नही करोगे तो कोई फायदा नही टिप्स लेने का | 

1. Short Term Trading या F&O में ट्रेडिंग करने से बचें 

इस लिस्ट का हमारा सबसे पहला टिप आपके लिए यही है अगर आप ज्यादा रिस्क नही लेना चाहते मार्केट में नए हैं अभी तो आपको बिलकुल भी Short term trading की तरफ नही देखना चाहिए जैसे Intraday या Futures and options में आपको ट्रेड करने से बचना चाहिए | 

2. किसी से लोन लेकर ट्रेडिंग ना करें 

हमारा दूसरा टिप यही है आपको कभी भी किसी से भी पैसे उधार लेकर ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग नही करना है क्यूंकि आप जितना भी कोसिस करलो नुकसान से बचने का आप 100% नही बच सकते थोडा बहूत तो रिस्क रहेगा ही इसलिए आपको ये रिस्क खुद के पैसे ले लेना है ना की लोन या उधर लेकर | 

3. Long term के लिए Invest करें 

तीसरा टिप्स यही कहता है अगर आप अपना कम से कम नुकसान करके ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट करने की सोचते हो तो आपको लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग की तरफ देखना चाहिए | लॉन्ग टर्म में इन्वेस्ट करने के कई फायदे है जैसे इसमें आपका नुकसान होने का चांस काफी कम होता जाता है, और आपका रिस्क भी कम हो जाता है | 

4. Low Quality कंपनी के शेयर न खरीदें 

ये काफी महत्वपूर्ण टिप है अगर आप अपना नुकसान होने से बचाना चाहते हैं तो आपको LOW क्वालिटी कम्पनीज के शेयर बिलकुल भी नही खरीदने चाहिए LOW क्वालिटी कंपनी के शेयर्स आपका कभी भी कोई बड़ा नुकसान करवा सकती है इसलिए खुद से रिसर्च करें और अच्छे कंपनी पर ही इन्वेस्ट करें ताकि फ्यूचर में होने वाले लोस से आप अपने आपको को बचा पाओ | 

5. Invest करने से पहले Financial Education लें 

हमारा पांचवा टिप यही है की आपको किसी भी कम्पनी पर इन्वेस्ट करने से पहले थोडा सा फाइनेंसियल एजुकेशन लेना चाहिए बिना नॉलेज लिए अगर आप किसी भी कम्पनी पर इन्वेस्ट करोगे तो आप नुकसान में जा सकते हो इसलिए इन्वेस्ट करने से पहले थोडा जानकारी लें कम्पनी के बारे में कम्पनी के फंडामेंटल्स रिकार्ड्स को पढ़ें उसके बाद ही अपना निर्णय लें | 

6. Penny Stocks से दूर रहें 

जी हाँ दोस्तों आपको Penny Stocks से दूर रहना ही सही है अगर आपको पूरी जानकारी नही है तो Penny Stocks होते तो बहूत सस्ते है पर अगर आप इसे ज्यादा मात्रे में Penny Stocks के शेयर खरीद लेते हो बिना कोई रिसर्च करे तो आपका भारी नुकसान हो सकता है इसलिए As a Beginner आपको Penny Stocks की तरफ नही देखना चाहिए |  

7. ज्यादा लालची ना बनें 

ये एक साइकोलॉजी टिप है की आपको ज्यादा लालची नही बनना है काफी सारे लोग ये करते है की जब उनका थोडा बहूत प्रॉफिट होना शुरू होता है तो वो ज्यादा लालची बन जाते है और ज्यादा फिर लालच के चक्कर में ज्यादा High Risk High return वाले शेयर में इन्वेस्ट करना शुरू कर देते है बिना कोई रिसर्च करे और यही पर उनका बड़ा Loss हो जाता है | इसिये लालच में आकर कोई भी कदम न उठायें |  

8. अच्छे Broker का चुनाव करें 

एक अच्छा ब्रोकर का चुनाव करना बहूत महत्वपूर्ण है किसी भी ट्रेडर, या इन्वेस्टर के लिए क्यूंकि अगर आप अच्छा ब्रोकर का चुनाव नही करोगे तो आपको काफी समस्याओं का सामना करना पर सकता है जैसे Brokerage charges ज्यादा होना ब्रोकर का मैनेजमेंट सही न होना इससे आपको अपने ट्रेडिंग में प्रॉब्लम होगी इसलिए सबसे पहले एक अच्छे ब्रोकर का चुनाव करें | 

9. किसी भी Stock का Depth Analysis करें 

हमारा नवां टिप जो है दोस्तों यह एक तरह से पूरा निचोर है शेयर मार्किट का Depth Analysis अगर आपने ये सिख लिया इसमें मास्टर हो गये आप तो आपके नुकसान होने का चांस बिलकुल न के बराबर हो जाता है और प्रॉफिट होने का चांस ज्यादा बढ़ जाता है इसलिए इसपर फोकस करें और किसी भी स्टॉक का अच्छे से Depth में जाकर Analysis करना सीखें | 

10. Trending Stocks लेने से बचें 

यह वो स्टॉक्स होते हैं जो चर्चा में होते है जो न्यूज़ में और ट्रेंड में होते है ऐसे स्टॉक्स तो बिलकुल भी नही लेना चाहिए अगर आपके रिसर्च के अनुसार वो स्टॉक सही है तो आप ले सकते हो पर अगर वो स्टॉक ट्रेंडिंग में है सब ले रहे है इसलिए आप ले रहे हो तो ये बिलकुल गलत है कोई भी स्टॉक अगर ट्रेंड में जाता है तो उसका Downfall भी कभी आ सकता है इसलिए ऐसे स्टॉक्स पर इन्वेस्ट करने से पहले थोडा सोच लें | 

11. Learn Stop Loss

अगर आप इन्वेस्टिंग कम और ट्रेडिंग ज्यादा करते हो फिर आपको Stop Loss का सम्पूर्ण ज्ञान होना अति आवश्यक है क्यूंकि स्टॉप लोस के बारे में ज्यादातर लोगों को पता है पर स्टॉप लोस का सही तरीके से इस्तेमाल करना ये 90% Traders अभी भी नही जानते इसलिए कब और कहां पर स्टॉप लोस लगाना है ताकि आप अपना Loss कम कर सको ये आपको अच्छे से आना चाहिए | 

12. Patience बनाये रखें 

सबर रखना यानी पेशेंस बनाये रखना ये काफी मायने रखता है शेयर मार्केट की दुनिया में आप जब भी किस स्टॉक पर इन्वेस्ट करते हो तो उसे लम्बे समय के लिए होल्ड कर रखे क्यूंकि ऐसा हो सकता है आपने जिस कीमत पर वो शेयर्स ख़रीदे हैं हो सकता है वो आने वाले अगले 6 महीने में आधे हो जाए और आपको नुकसान दिखे, और इसी समय काम आता है आपका पेशेंस लेवल अगर आपके पास पेशेंस नही होगा तो आप अपना Loss Book करके अपना शेयर बेच दोगे डर से की यह और ना घट जाए  |

लेकिन इसी जगह अगर आप उसी शेयर को आने वाले अगले 2-3 सालों के लिए होल्ड करके रखते हो तो आपको अच्छा Return मिल सकता है इसलिए आप जब भी किसी स्टॉक पर इन्वेस्ट करो तो उसे लम्बे समय के लिए अपने पोर्टफोलियो में बनाये रखो | 

13. खुद के लिए Trading Strategy बनायें 

ये बहूत अहम् टिप है अगर आप अपना कम से कम Loss करना चाहते हो तो आपको किसी भी ट्रेड को लेने से पहले अपने खुद के लिए कोई स्ट्रेटेजी बनाना है और उसी स्ट्रेटेजी को फॉलो करना है अगर आप बिना कोई स्ट्रेटेजी बनाये कोई भी ट्रेड ले लोगे तो बहूत कम चांस है की आप प्रॉफिट करो इसलिए एक Proper Strategy बनाना काफी महत्वूर्ण है | खुद की स्ट्रेटेजी बनाने के लिए आपको Technical Analysis सीखना होगा फिर आप एक लॉजिकल ट्रेड ले पाओगे | 

14. Risk Management सही से करें 

ये एक काफी Important Point है आपको एक सही रिस्क मैनेजमेंट करना चाहिए आपको कभी भी अपने पुरे पैसे को यानी अपने पुरे कैपिटल के साथ ट्रेडिंग नही करना है बल्कि आप उसे अपना हिसाब से 2-3 भागों में बांटों और फिर उसमें से एक भाग के पैसे से ट्रेड लो और जब भी ट्रेडिंग करो तो कोशिस करो अपने ट्रेडिंग में हुवे प्रॉफिट वाले पासी से ही ट्रेड करो कभी भी किस दोस्त रिश्तेदार से पैसे लेकर ट्रेड न करें | 

15. Operator, Indicator का इस्तेमाल न करें 

जी हाँ दोस्तों ये एक काफी महत्वपूर्ण पॉइंट है ये जितने भी तरह के Operators या Indicators होते है इनसे आपको बिलकुल बच के ही रहना चाहिए क्यूंकि इनका कोई Guarantee नही होता ये आपको कभी भी कोई गलत कदम उठाने के लिए बोल सकते है अगर आप इनको फॉलो करोगे तो अपना बड़ा नुक्सान करवा सकते हो |

जितने भी बड़े बड़े Professional traders, investors होते है वो कभी भी किसी प्रकार का ऑपरेटर या इंडिकेटर का इस्तेमाल नही करता है बल्कि वो अपने लिए जो स्ट्रेटेजी बनाते है वो उसको फॉलो करते है अपने ट्रेडिंग को करने के लिए इसलिए आपको स्ट्रेटेजी बनाने पर फोकस करना चाहिए | 

Conclusion

हमारा आज का यह आर्टिकल यहीं पर खत्म होता है मैंने अपने तरफ से पूरी कोशिस की है आपको सरल शब्दों में बात समझाने की अगर फिर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हो और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | पोस्ट पूरा पढने के लिए शुकरिया | 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post