ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए कौन सा चार्ट सबसे अच्छा है? Detailed Guide

ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए कौन सा चार्ट सबसे अच्छा है?

दोस्तों इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए कौन सा चार्ट सबसे अच्छा है? जी हाँ दोस्तों अगर आप एक आप्शन ट्रेडर हो और यह जानना चाहते हो की कौनसा चार्ट सबसे अच्छा होता है आप्शन ट्रेडिंग करने के लिए तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आये हो इस आर्टिकल के साथ पूरा अंत तक बने रहो आप्शन ट्रेडिंग के लिए बेस्ट चार्ट का सम्पूर्ण ज्ञान आपको देने की कोशिस करूंगा | तो चलिए शुरू करते हैं | 

{tocify} $title={Table of Contents}

ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए कौन सा चार्ट सबसे अच्छा है?

Types of Chart in Trading

इससे पहले की मैं आपको ये बताऊं की कौनसा चार्ट बढ़िया है आप्शन ट्रेडिंग के लिए यह जानने से पहले हमें चार्ट्स के प्रकार को जानना होगा की कितने तरह के चार्ट्स होते है और वो किन किन कंडीशन में काम आते हैं | अगर आपको चार्ट्स के सभी प्रकार के बारे में पता चल जाये तो आपका काम काफी हद तक आसान हो जाएगा | तो चलिए पहले चार्ट्स के प्रकार के बारे में जानते हैं | 

1. Line Chart

दोस्तों शुरू करते है हम सबसे पहले लाइन चार्ट से यह चार्ट सभी चार्ट्स के मुकाबले एक बेसिक चार्ट है इस चार्ट को एक Data Point को प्लाट करके बनाया जाता है | दोस्तों आपको बताते चलें की लाइन चार्ट को किसी भी स्टॉक के Closing Price को प्लाट करके बनाया जा सकता है | तो चलिए अब आपको लाइन चार्ट के कुछ Advantages और Disadvantages बताता हूँ | 

Advantages of Line Chart :- 

  • Simplicity
  • No Noise
  • With one Glance, Trader Can Identify The General Trend

Disadvantages of Line Chart :- 

  • Simplicity
  • The Line Chart Does Not Provide Any Additional Details
  • Line Chart Takes into Consideration Only The Closing Prices Ignoring the Open High & Low. 
तो अब बात करते है दोस्तों अगर ये चार्ट इतना ही सिंपल है और इसके Disadvantage भी काफी सारे है तो इसे मार्केट में क्यों इस्तेमाल किया जाता है? तो आपको बता दूँ की Line Chart को मार्केट में ज्यादातर Support & Resistance Level Draw करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है |

2. Bar Chart 

इस लिस्ट का हमारा दूसरा चार्ट है Bar Chart इस चार्ट में सभी 4 Price Variables Available होते हैं जोकि होते हैं :- Open, Close, High, Low. आपको बताते चलें की Bar Chart 3 तरीके के लाइन से मिलकर बना होता है सबसे पहली लाइन है Central Line. आपको ये भी बता दें की ये काफी पुराना चार्ट टाइप है पहले के ज़माने में आज से 10-20 साल पहले ये चार्ट्स काफी चलते थे | 

आपको ये भी बताते चलूँ की ये जो चार्ट है इसको समझना थोडा मुश्किल रहता है किसी भी ट्रेडर के लिए | ये काफी Complex Chart है इसलिए अब इसका इस्तेमाल ट्रेडिंग में काफी कम लोग करते है | 

3. Candlestick Chart

ये हमारा लिस्ट का तीसरा चार्ट है और ये सबसे पोपुलर चार्ट भी है ज्यादातर लोग इसी चार्ट का इस्तेमाल करते है ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने के लिए | ये चार्ट्स काफी हद तक एक कैंडल की तरह दिखते हैं इसलिए इनका नाम कैंडलस्टिक चार्ट है | Candlestick एक ऐसा पैटर्न है जिसे Rectangular Body के रूप में प्रेजेंट किया जाता है, ये रेक्टंगुलर बॉडी स्टॉक के Open और Close Price को Indicate करती है | इस रेक्टंगुलर बॉडी के ऊपर और निचे एक शैडो होती है जो किसी ट्रेडिंग सेशन में किसी स्टॉक के Highest और Lowest Price को Indicate करती है | ये चार्ट्स मार्केट में Red, Green और Black, White Colors में दिखते हैं | 

4. HEIKEN-ASHI Candlestick Chart

दोस्तों इस चार्ट को आप एक Modern, Improved Candlestick Chart भी कह सकते हैं | यह चार्ट Candlestick Pattern Technique को ही Use करके बनाया जाता है | इस चार्ट को इस्म्तेमल करके हम मार्किट में Noise को कम कर सकते है | यह चार्ट टिपिकल कैंडलस्टिक चार्ट से बेहतर ट्रेंड को हाईलाइट करता है | आपको बताते चले की इस चार्ट को Use करके आपको आसानी से पता चल सकता है की Market में किस टाइप का ट्रेंड चल रहा है | 

इस चार्ट के इस्तेमाल से आप Easily मार्केट Trend को Identify कर सकते हो | इस चार्ट को इस्तेमाल करके एक ट्रेडर एक बेहतर निर्णय ले सकता है जैसे उसे किस पॉइंट पर ट्रेड लेना चाहिए और किस पॉइंट पर Trade Exit कर देना चाहिए, ये सब आप इस चार्ट के माध्यम से जान सकते हो | सिर्फ इतना ही नही या चार्ट आपको यह भी सिग्नल देता है की कब मार्केट ट्रेंड Change होने वाला है | 

Best Chart For Options Trading

चार्ट्स कितने प्रकार के होते है और किस तरह से काम करते है यह सब तो मैंने ऊपर आपको बता दिया | अब आते हैं हमारे असल सवाल पर की आप्शन ट्रेडिंग के लिए कोनसा चार्ट सबसे बढ़िया है? आपको बताते चलूँ की आप्शन ट्रेडिंग के लिए कैंडलस्टिक चार्ट सबसे अच्छा माना जाता है क्यूंकि यह ज्यादा काम्प्लेक्स भी नही होता है और काफी सारी चीजें आप इस चार्ट के माध्यम से Analyse कर सकते हो | 

इसलिए अगर आप एक नए या पुराने आप्शन ट्रेडर हो इससे कोई फरक नही पड़ता आपको कैंडलस्टिक चार्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए और आपने चार्ट रीडिंग स्किल्स को Improve करने के लिए आपको रोजाना 1-2 घंटा चार्ट को Observe करना चाहिए, इससे आपके चार्ट रीडिंग स्किल्स में काफी Improvement आएगी | 

Conclusion

So friends इस आर्टिकल में मैंने आपको पूरी तरह से समझाने की कोशिस की है की ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए कौन सा चार्ट सबसे अच्छा है उम्मीद करूंगा आपको सही तरीके से सबकुछ समझ में आया होगा आप्शन ट्रेडिंग और चार्ट रीडिंग ऐसी चीज़ है जो आप कम समय में नही सिख सकते आपको समय लगेगा ही, बस आपको सीखते रहना है अगर सीखना बंद कर दोगे तो दिक्कत होगी, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें | 

1 Comments

  1. Very useful information bro. Thanks for writing content like this

    ReplyDelete
Post a Comment
Previous Post Next Post