10 Fundamentally Strong Penny Stocks Under 10 Rs

10 Fundamentally Strong Penny Stocks Under 10 Rs 

हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट में आपको 10 Fundamentally Strong Penny Stocks Under 10 Rs के बारे में बताऊंगा | अगर आप भी 10 रूपये के अन्दर कोई अच्छे से Penny Stock की तलाश में हो तो आपका बिलकुल सही आर्टिकल में आये हो इसे पूरा पढने के बाद आपको पता चल जाएगा की कौन कौन से स्टॉक्स में आपको इन्वेस्ट करना है | स्टॉक्स के बारे में बताने से पहले आपको ये बताना चाहूँगा की ये जो 10 स्टॉक मैं आपको बताने वाला हूँ अगले 1-2 साल में इन 10 स्टॉक्स में से 3-4 Stocks Multibagger भी बनने वाले है | तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते हैं | 

{tocify} $title={Table of Contents}

Fundamentally Strong Penny Stocks Under 10 Rs

1. Galactico Corporate Services Ltd

तो दोस्तों ये है हमारे लिस्ट का सबसे पहला स्टॉक ये कंपनी Investment, Banking, Transaction, Advisory Valuation, Business Modeling की सर्विस Provide करती है | बात करें अगर Market Cap की तो वो 83 Crores का है | अभी के समय इस कंपनी की लगातार प्रॉफिट और सेल्स बढ़ रही है | पिछले पांच सालों में ये कंपनी ने Almost 200% का Return दिया है | 

2. Gennex Laboratories Ltd

यह हमारी लिस्ट की दूसरी कंपनी यह कंपनी Heavy Quantity में Medicines को Manufacture करती है और International Domestic Market में अपने मेडिसिन सप्लाई करती है | इस कंपनी की Market Cap 143 Crore की है | इस कंपनी की भी लगातार प्रॉफिट और सेल्स बढ़ रही है, कोई Debt भी नही है इस कंपनी पर | हाल में इस इस कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग भी काफी Increase हुई है | 

3. Rajnandini Metal Ltd

नाम से ही पता चल रहा है की ये एक मेटल कंपनी है और Iron, Steel रिलेटेड प्रोडक्ट्स को Manufacture करती है, इस कंपनी का Market Cap 246 करोड़ का है, इस कंपनी के पास 70 करोड़ का Debt है जोकि एक नेगेटिव पॉइंट है | लेकिन इस कंपनी की प्रोफिट्स और सेल लगातार Increase हो रही है, पिछले पांचो सालों में कंपनी ने 49% Compound Sales Growth की है, और 71% Compound Profit Growth की है | 

4. Syncom Formulations India Ltd

यह एक Pharmaceutical Company है जो Generic मेडिसिन्स को Manufacture करती है और इस कंपनी की Presence Worldwide 15 Countries के अन्दर है | बात करे अगर Market Cap की तो वो 813 Crore की है, बात करे Debt की तो वो 83 Crore का है, पिछले कुछ सालों में इस कंपनी का प्रॉफिट और सेल्स हमें बढ़ता हुवा दिखा है | पिछले 10 सालों में 7% Compounded Sales Growth की है कंपनी ने |   

5. Mishtann Foods Ltd 

दोस्तों यह कंपनी Rice यानि चावल को Manufacture और Processing करती है, इस कंपनी का Market Cap 1219 Crore का है | जहाँ तक हमने पुराने Data में देखा है इस कंपनी के Sales बढ़ रहे है पर Recent का कोई Data अवेलेबल नही है, पिछले पांच सालों में 54% का Compounded Profit Growth करी है कंपनी ने, प्रमोटर्स के होल्डिंग भी स्टेबल है इसमें | 

6. Triputi Forge Ltd

दोस्तों यह कंपनी कार्बन स्टील प्रोडक्ट्स को Manufacture करती है, और साथ में Automotive Components भी बनाती है | कंपनी की Market कैप 81 करोड़ की है, इस कंपनी के पास थोडा सा डेब्ट है 10 करोड़ का | इस कंपनी के भी सेल्स और प्रॉफिट Increase होते हुवे दिख रहे है, पिछले पांच सालो में कंपनी ने 35% Compounded Sales Growth दिखाई है और उन्हीं पांच सालों में 43% Compounded Profit Growth दिखाई है | 

7. Seacoast Shipping Service Ltd

जैसा की इस कंपनी के नाम से ही पता चल रहा है ये एक Logistics कंपनी है यानि बाकी कंपनियों को Import और Export करने में Help करती है Through Ocean Water. कंपनी का मार्केट कैप 154 Crore का है, और इस कम्पनी के पास 28 Crores का डेब्ट है | पिछले 3 सालों में 838% Compounded Sales Growth देखने को मिली है और इन्हीं 3 सालों में 771% Compounded Profit Growth देखने को मिली है | 

8. Goldstar Power Ltd

यह कंपनी Batteries और बैटरी प्रोडक्ट्स के Manufacturing का Business करती है | इस कंपनी का मार्केट कैप 136 करोड़ का है, इस कंपनी के पास 13 करोड़ का डेब्ट भी है, लेकिन अच्छी बात ये है की Recently इस कंपनी ने अपने Debts को काफी कम किया है | इस कंपनी में हमें सेल्स ज्यादा बढ़ते हुवे नही दिखी है पर प्रॉफिट काफी बढ़ते हुवे दिखा है | पिछले 3 सालों में 12% Compounded Sales Growth देखने को मिली है और इन्हीं 3 सालों में 117% Compounded Profit Growth देखने को मिली है | 

9. Accuracy Shipping Ltd

जैसा की इस कंपनी के भी नाम से ही पता चल रहा है की ये एक शिपिंग कंपनी है और Logistics की Services Provide करती है अपने Customers और Clients को | 135 करोड़ का मार्केट कैप है इस कंपनी का | इस कंपनी के पास Almost 109 करोड़ का डेब्ट है | इस कंपनी में हमें Sales तो Increase होते हुवे दिख रहे है पर Profits स्टेबल नही है कभी बढ़ता है तो कभी कम होता है | 

10. Vodafone Idea Ltd 

इस कंपनी के बारे में तो आप में से बहूत से लोग जानते होंगे जी दोस्तों आने वाले समय में ये कंपनी एक अच्छी Telecom कंपनी बनने का Potential रखती है पर नेगेटिव पॉइंट ये है की इस कंपनी के पास डेब्ट बहूत ज्यादा है, कंपनी का मार्केट कैप Almost 44,000 Crores का है | इस स्टॉक में इन्वेस्ट करना मैं Personally Suggest नही करूंगा क्यूंकि अगर ये कंपनी चल गयी तो आपका पैसा 5-10 सालों में 100X कर देगी पर अगर नही चली तो आपका पैसा 0 भी कर सकती है | 

Conclusion 

दोस्तों ये था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें मैंने आपको 10 Fundamentally Strong Penny Stocks Under 10 Rs के बारे में बताया उम्मीद करूंगा आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी | मैंने जितने भी स्टॉक्स आपको बताये है आपको डायरेक्ट इन्वेस्ट नही करना पर investment करने से पहले अपने स्तर से थोड़ा रिसर्च जरूर करें | पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका शुकरिया | 

Read More :- 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post