Top 10 Defence Stocks in India (Updated List 2023)

Top 10 Defence Stocks in India

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट में | दोस्तों आज मैं आपको Top 10 Defence Stocks in India के बारे में बताऊंगा | आपको बता दूँ की इस लिस्ट को बनाने में मुझे काफी समय और मेहनत लगी है | आपको बताते चलें की इंडिया में Defence Industry काफी तेज़ी से Grow कर रहा है | पिछले कुछ सालों के मुकाबले अभी ये इंडस्ट्री ज्यादा आगे बढ़ रही है, इसलिए अभी इस इंडस्ट्री में इन्वेस्ट करना एक सही समय है | अगर आप यह जानना चाहते हो की 10 सबसे बेहतरीन Defence Stocks कौन से है इंडिया में तो आप बिलकुल सही आर्टिकल में आये हो, तो चलिए शुरू करते हैं | 

पूरी लिस्ट आपको बताने से पहले ये बताना चाहूँगा की ये जो स्टॉक्स मैं आपको अभी बताने वाला हूँ इन स्टॉक्स को आपको कम से कम 7-10 सालों के लिए होल्ड करके रखना है तभी आपको ज्यादा प्रॉफिट होगा क्यूंकि आने वाले समय में डिफेन्स इंडस्ट्री काफी Boom करने वाला है | अगर आप लम्बे समय के लिए होल्ड करोगे तो आपको इतना प्रॉफिट होगा की आप सोच भी नही सकते तो चलिए अब अपनी लिस्ट शुरू करते हैं | 

{tocify} $title={Table of Contents}

Top 10 Defence Stocks in India

1. MTAR Technologies Ltd.

इस लिस्ट का हमारा सबसे पहला स्टॉक यही है आपको बता दूँ की इस स्टॉक में 39% Holding Promoters की है और इसके Fundamentals भी सही है | बात करें अगर मार्केट कैप्चर की तो करीब 6700 Crores का Market Capture कर रखी है ये कंपनी | आपको बता दूँ की ये कंपनी Spare Parts, Nuclear, Space, Aerospace और Defence पर काम करती है, इस कंपनी के Fundamentals काफी Strong है अगर आप लम्बे समय तक होल्ड करोगे तो काफी प्रॉफिट होगा | 

2. Bharat Forg Ltd

दोस्तों ये है लिस्ट का हमारा दूसरा स्टॉक आपको बता दूँ की पिछले पांच सालों में ये कंपनी 45% Return Already दे चुकी है और पिछले एक साल में 30% का Return दिया है कंपनी ने | इस कंपनी में गिरावट भी आती रहती है इसलिए जब गिरावट आये तभी शेयर खरीदना आपके लिए लाभदायक रहेगा | बात करे अगर Market Capitalization की तो ये कंपनी Almost 42000 Crore का मार्केट कैप्चर करके बैठी है | इसलिए यह स्टॉक भी एक अच्छा आप्शन हो सकता है आपके लिए | 

3. Solar Industries India Ltd

आपको बताते चलें हमारी तीसरी कंपनी Propellants बनाती है मिसाइल और रॉकेट्स के लिए और ISRO के साथ भी इस कंपनी ने TIE-UP किया हुवा है | इस कंपनी का मार्केट कैप्चर Almost 34000 Crores का है | इस कंपनी की Promoter Holding 73% है जोकि बहूत High है और एक अच्छी चीज़ भी है, और ये एक अच्छी Profit Making Company है | पिछले पांच सालों में 25% का Return दिया है कंपनी ने | 

4. Cochin Shipyard Ltd

पिछले पांच सालों में इस स्टॉक ने 47% का Return दिया है | ये स्टॉक आपको तभी लेना है जब Stock काफी Crash कर रहा हो गिरावट आये जब तभी आपको Buy करना चाहिए | अगर आप इस स्टॉक को High प्राइस में ले लोगे तो काफी ज्यादा चांस है की आपको Loss हो | यह कंपनी Almost 8000 Crore का मार्केट कैप्चर कर के रखी है | बात करें अगर Promoter Holding की तो करीब 72% होल्डिंग्स प्रमोटर्स के पास है इसलिए यह भी एक अच्छा स्टॉक हो सकता है आपके लिए | 


5. Bharat Dynamics Ltd

ये है हमारी पांचवी कंपनी और पिछले पांच सालों में इस कंपनी ने 198% का Return दिया है जोकि एक अच्छी चीज़ है, और पिछले एक साल में 40% का Return दिया है | आपको ये भी बता दें की ये कंपनी Guided Missiles और Allied की Equipments बनाती है, और Almost 21000 Crore का मार्केट कैप्चर है इस कंपनी का, प्रमोटर होल्डिंग भी अच्छी है करीब 75% के आसपास | तो Overall देखा जाए तो Long Term के लिए ये ही एक बेहतरीन स्टॉक है | 

6. Mazagon Dock Shipbuilders Ltd

पिछले 2.5 सालों में इस स्टॉक ने Almost 1000% का Return दिया है और पिछले एक साल में 566% का Return दिया है | ये कंपनी Submarine और Ships को बनाती और रिपेयर भी करती है ये इनका Main काम है | बात करें अगर मार्केट कैप की तो करीब 37 हजार Crores का मार्केट कैप है इस कंपनी का, और प्रमोटर होल्डिंग Almost 85% का है, जोकि एक प्लस पॉइंट है हमारे लिए | 

7. Larsen Turbo Ltd

इस लिस्ट की हमारी सातवीं कंपनी और भी ज्यादा बेतरीन है पिछले पांच सालों में 108% का Return दे चुकी है | साल 2020 के बाद से यह कंपनी और भी ज्यादा तेज़ी से Grow कर रही है | इस कंपनी का मार्केट कैप्चर भी सबसे ज्यादा है लगभग 3,69,000 इस चीज़ से आपको अंदाजा लग गया होगा की ये कितनी बड़ी कंपनी है | इस कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 0 है पर ये एक प्रॉफिट MAKING कंपनी है इसलिए आपको SUGGEST कर रहा हूँ | 

8. Hindustan Aeronautics Limited

पिछले पांच सालों में इस कंपनी ने 285% का Return दिया है | बात करें अगर मार्केट कैप की तो 1,25,000 Crore लगभग मार्केट कैप्चर कर रखी है | और इस स्टॉक में लगभग 71% Promoter Holding है जोकि एक प्लस पॉइंट है, और ये एक प्रॉफिट Making कंपनी भी है | इस स्टॉक को खरीदना से पहले एक बात का आपको ध्यान रखा है की जब गिरावट आये स्टॉक में प्राइस कम हो तभी खरीदना ताकि कम दाम में खरीदकर ज्यादा प्रॉफिट कर सको आप | 
 

9. DCX System Ltd

सबसे पहले मार्केट कैप की बात करते हैं इस कंपनी का लगभग 2400 Crore का मार्केट कैप है | और समय के साथ साथ यह कंपनी भी अच्छा Return दे रही है | अगर आप लम्बे समय तक इस स्टॉक को होल्ड करके रखोगे तो काफी फायदे में रहोगे | मैं आपको डायरेक्ट इन्वेस्ट करने नही बोल रहा पहले आप खुद से भी थोड़ा रिसर्च करो अगर आपको सबकुछ सही लगे फिर अपना पैसा इन्वेस्ट करो | 

10. Mishra Dhatu Nigam Ltd

तो दोस्तों ये है हमारी दसवीं और लिस्ट की आखिरी कंपनी | इस कंपनी का मार्केट कैप लगभग 5000 करोड़ का है | बात करें अगर इस कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग की तो वो 74% है | आने वाले समय में यह स्टॉक भी Defence Sector का एक बेहतरीन स्टॉक बन सकता है | आप चाहो तो अपनी थोड़ी रिसर्च करके इस कंपनी में भी इन्वेस्ट कर सकते हो | 

Conclusion

तो दोस्तों ये थी हमारी Top 10 Defence Stocks in India की लिस्ट और ये लिस्ट यहीं ख़तम होती है मैंने आपको पुरे 10 स्टॉक एक एक करके बता दिए | जितने भी स्टॉक्स मैंने आपको बताये है आपको डायरेक्ट जाकर इनपर इन्वेस्ट नही करना है आपको अपनी तरफ से भी थोड़ा बहूत रिसर्च करना है और फिर अपना पैसा लगाना है, उम्मीद करूंगा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा | अगर ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे आगे जरूर शेयर करें | 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post