Top 10 Drone Companies in India Listed in Stock Market

Top 10 Drone Companies in India Listed in Stock Market

हेल्लो दोस्तों इस आर्टिकल में आपका स्वागत है इस पोस्ट में आपको बताऊंगा Top 10 Drone Companies in India Listed in Stock Market जी हाँ दोस्तों आज के समय में दिन पर दिन Drones की Demand मार्केट में बढती ही जा रही है क्यूंकि इन Drones का इस्तेमाल बहूत महत्वपूर्ण कामों में होता है जैसे :- Defence, Surveillance, Mapping, Inspection, Delivery जी हाँ दोस्तों इन कामों को करने के लिए ड्रोन की जरूरत हमें परती है | पर आपको बतातें चलें की ड्रोन का इस्तेमाल आजकल Agriculture में भी काफी होने लगा है | 

{tocify} $title={Table of Contents}

Top 10 Drone Companies in India Listed in Stock Market

आपको ये भी बता दें की ड्रोन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा Defence में होता है दुनिया भर की Militaries इसका इस्तेमाल अपने मिशन को करने के लिए करते है, ड्रोन का फ्यूचर बहूत ब्राइट है, इसलिए इस आर्टिकल में मैं आपको 10 Best Drone Companies के बारे में बताऊंगा जिसके स्टॉक्स आप खरीद सकते हो और एक अच्छे Return की उम्मीद कर सकते हो | तो चलिए अब आपको एक एक करके सारे कंपनियों के बारे में बताते हैं | 

1. Bharat Electronics Ltd

तो दोस्तों इस लिस्ट की सबसे पहला स्टॉक है Bharat Electronics जिसके शेयर्स आप ले सकते है, दोस्तों आपको ये भी बता दूँ की ये कंपनी DRDO के साथ Multiple Projects में काम कर रही है Drone से रिलेटेड और अबतक Drones के काफी सारे ऑर्डर्स भी इस कंपनी ने पुरे किये है | 

2. Coromandel International Ltd

वैसे तो ये एक Agriculture Chemical कंपनी है पर हाल में ही इस कंपनी में Dhaksha कंपनी के बहूत ज्यादा Share Holdings लिए है जोकि एक ड्रोन बनाने वाली कंपनी है, मतलब आने वाले समय में हमें खेती में भी ड्रोन का काफी ज्यादा इस्तेमाल होने वाला है, और हाल में ही Coromandel International कंपनी को काफी बड़ा एक ड्रोन का आर्डर मिला है जिसे ये लोग पूरा कर रहे है मतलब इस कंपनी को ऑर्डर्स भी मिलने शुरू हो गये है तो आप इस कंपनी के स्टॉक में इन्वेस्ट कर सकते हो | 

3. CE Info Systems

हमारा तीसरा स्टॉक CE Info Systems है | आपको बताते चलें की इस कंपनी ने INDDRONES के 20% Stake लिए हुवे है INDDRONES ये जो कमपनी है ये Drones बनाती है जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है, बात करे अगर CE Info Systems की तो ये कंपनी Drones का इस्तेमाल Agri, Mining, Telecom, Infra में ड्रोन का इस्तेमाल करेंगे इसलिए ये भी एक बेहतरीन स्टॉक होगा आपके लिए | 

4. Dhanuka Agritech

लिस्ट का हमारा चौथा स्टॉक Dhanuka Agritech है | आपको बताते चलें की इस कंपनी ने IOTECHWORLD कंपनी में काफी सारा इन्वेस्मेंट कर रखा है जोकि एक ड्रोन कंपनी है | Dhanuka Agritech एक एग्रीकल्चर कंपनी है जोकि ड्रोन का इस्तेमाल खेती को आसान बनाने के लिए करेगी | तो Overall देखा जाए तो ये भी एक काफी बढ़िया स्टॉक है आपके लिए अगर आप इन्वेस्ट करना चाहते हो तो | 

5. Zen Technologies

ये जो कंपनी है ये Anti Drone की Service Provide करती है मतलब Unwanted Drones जिनका कोई काम नही है उसको ये कम्पनी नष्ट करेगी इतना ही नही डिफेन्स में भी इसका काफी ज्यादा इस्तेमाल होगा क्यूंकि जैसे जैसे Drones की लोकप्रियता बढती जायेगी लोग इसका Misuse करना भी शुरू कर देंगे इसलिए यह कंपनी Anti Drone Services Provide करती है आप चाहो तो इसके स्टॉक्स ले सकते हो | 

6. ideaForge Technology Ltd

यह कंपनी भी Drones को लेकर काफी सीरियस है जैसे जैसे आने वाले समय में Drone Sector Grow करेगा वैसे वैसे ये कंपनी भी ग्रो करेगी | Financial Year 2023 में 1860 Crore का Revenue था इस कंपनी का | और आपको ये भी बता दें की  69%  इस कंपनी को डिफेन्स से आर्डर मिल रहा है जोकि एक अच्छी चीज़ है | 

7. Paras Defence

जी हाँ दोस्तों लिस्ट की सातवीं कंपनी है Paras Defence हाल में ही इस कंपनी को 400 Drones के आर्डर मिले थे IFFCO की तरफ से | और ये कंपनी सिर्फ ड्रोन पर काम करती है पूरी कंपनी ही ड्रोन में नए नए टेक्नोलॉजी लाने के ऊपर काम करती है | इसलिए ये भी एक अच्छा स्टॉक हो सकता है आपके लिए आप चाहो तो इसपर इन्वेस्ट कर सकते हो | 

8. InfoEdge

दोस्तों ये कंपनी भी जोड़ों शोरों से Drones के ऊपर काम कर रही है और इस कंपनी ने SkyLark Drones कंपनी पर काफी ज्यादा पैसे इन्वेस्ट किये है आपको बता दें की SkyLark भी एक ड्रोन कंपनी ही है जो रोज़ Drones पर नए नए रिसर्च करती है और बेहतर से बेहतर ड्रोन बनाने की कोशिस करती है | 

9. Reliance 

जी हाँ दोस्तों नंबर 9 पर जो कंपनी है शायद ये आपको सरप्राइज कर सकती है लेकिन ये सच है रिलायंस ने Asteria Aerospace के काफी सारे शेयर्स लिए हुवे है यानि इन्वेस्ट कर रखा है और ये कंपनी मुख्यतः Drones बनाती है यानि Reliance Industries भी Drones के फ़ील्ड में आ गयी है आप चाहो ये रिलायंस का स्टॉक भी ले सकते हो | 

10. Droneacharya

आपको बता दें की ये कंपनी ज्यादातर Drone Training, Drone Survey, Mapping, Logistics में ज्यादा काम करती है और साथ में Drone Manufacture भी करती है | ये कंपनी भी स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है तो आप इस कंपनी के स्टॉक में ले सकते हो Long Term के लिए | 

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Top 10 Drone Companies in India Listed in Stock Market ये जो कंपनी मैंने आपको बताया थे सब बेस्ट कम्पनीज हो जो आने वाले समय में ड्रोन सेक्टर में काफी Growth करने वाले है काफी घंटों के रिसर्च करने के बाद हमने आपके लिए ये लिस्ट बनाया है उम्मीद करता हूँ आपको सबकुछ सही से समझ में आया होगा | अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे आगे शेयर जरूर करें | 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post